गुजरात में एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा था। वहीं दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के बीच शिकायतों, आरोप-प्रत्यारोप और घमासान मचा था। कांग्रेस को गुजरात मृं मतदान के बाद प्रधानमंत्री के बूथ के बाहर पार्टी झंडे के साथ रोड शो पर आपत्ति थी।एक बार फिर टल बड़ा हादसा: रेलवे ट्रैक की खुली मिलीं पेंड्रोल क्लिपें, पलटने से बचीं छह ट्रेनें
वहीं चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की गरिमा, विश्वनीयता और दबाव में लिए जा रहे एकतरफा फैसलों पर नाराजगी थी। कांग्रेस के बाद भाजपा प्रतिनिधि मंडल भी चुनाव आयोग पर पहुंचा और मतदान के दौरान कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेस को आचार संहिता का उल्लघंन बताया।
देर शाम मतदान के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि कांग्रेस की ओर से शिकायत मिली है। जिस पर आयोग विचार कर रहा है फैसला बाद में सुनाया जाएगा।