अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम का कप्तान जेसन सांघा को बनाया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ के बेटे और हरफनमौला खिलाड़ी ऑस्टीन वॉ को भी टीम में जगह मिली है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में होंगे.
टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर मेहरबान हो रही हैं माँ लक्ष्मी, सैलरी में होगी दोगुनी बढ़ोतरी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकरी अधिकारी जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. विल भी हरफनमौला खिलाड़ी हैं. जेसन ने हाल ही में सीए एकादश के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. वह इसी के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने इसी साल जुलाई में फुटबॉल पर क्रिकेट को तरजीह दी थी और विक्टोरिया के साथ करार किया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स सहायक कोच की भूमिका में होंगे. टीम : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड (उपकप्तान), जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवर्डस, जात इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बाक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वानी, जोनथान मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल और ऑस्टीन वॉ.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features