मलाइका की क्रिसमस पार्टी पर पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, करीना को देख सब हैरान
December 15, 2017
क्रिसमस आने में अभी दस दिन बाकी हैं, मगर बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अभी से ही क्रिसमस पार्टी के मूड में आ गए हैं। सलमान खान की एक्स भाभी यानी मलाइका अरोड़ा ने 14 दिसंबर को अपने घर पर क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट की।
मलाइका की इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे। खास बात ये है कि इस पार्टी में मलाइका के सबसे खास दोस्त बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। जी हां हम बात कर रहे हैं, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, और करण जौहर की। पार्टी में इन सभी स्टार्स ने काफी मस्ती भी की।
इतना ही नहीं अरबाज खान से तलाक ले चुकी मलाइका की क्रिसमस पार्टी में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी नजर आई। सीमा व्हाइट कलर के टॉप, ब्लू जींस और बुट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, मगर पार्टी में सभी स्टार को छोड़कर सबसे ज्यादा चर्चा जिस पर हो रही थी वो थीं करीना कपूर।
प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने खुद को काफी मेंटेन किया है। वो बहुत स्लिम और खूबसूरत नजर आ रही थीं। इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये है कि पटोदी खानदान नए नवाब यानी तैमूर का 20 दिसंबर का पहला जन्मदिन है। अब देखना होगा की सैफ अली खान और करीना कपूर कैसे अपने बेटे का पहला जन्मदिन सैलिब्रेट करते हैं।