सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. करीब 5 सालों बाद पर्दे पर साथ नजर आ रहे कटरीना और सलमान की फिल्म के ट्रेलर ने लॉन्च के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़े. अब इस फिल्म को CBFC ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है.
इसका मतलब यह है कि अगर आपकी उम्र 12 साल से अधिक है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं. वैसे इस फिल्म के साथ एक और खास बात जुड़ गई है. दरअसल इस फिल्म की रिलीज के दौरान ही रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
सलमान खान के फैन्स सिर्फ देश ही नहीं, दुनिया भर में फैले हैं. ऐसे में सलमान की फिल्म देखने आए हुए ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म ‘हिचकी’ के ट्रेलर का लुत्फ भी उठा पाएंगे.
फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि जल्द ही रानी फिल्म प्रमोशन में जुट जाएंगी. फिल्म ‘हिचकी’ में रानी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
यह फिल्म सभी मुसीबतों और मुश्किलों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए धीरज और आत्मविश्वास की मानवीय भावना पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है और यह यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है.
यह फिल्म 23 फरवरी 2018 को रिलीज होगी.