नई दिल्ली: गूगल ने साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है। आइए एक नजर डालते हैं उन 10 स्मार्टफोन पर जो इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए।
ग्लोबल लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स में दूसरे पायदान पर रहे iPhone 8 को भारत में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया। भारत में ऐपल आईफोन 8 का 64 जीबी वाला मॉडल 64,000 रुपये और 256 जीबी वाला वेरियंट 77,000 रुपये में उपलब्ध है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स में से एक रेडमी नोट 4 इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। यह इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। रेडमी नोट 4 भारत में 3 वेरियंट्स में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित MIUI8 पर रन करता है।
इसमें 5.5. इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन (1080 x 1920 pixels) है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है। Redmi Note 4 का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जिसमें 85 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगाया गया है। भारत का तीसरा सबसे सर्च किया जाने वाला मोबाइल रहा जियो फोन। गौरतलब है कि फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे देश की बड़ी जनसंख्या को लक्ष्य बनाकर रिलायंस जियो ने इस साल जियोफोन पेश किया जिसकी प्रभावी कीमत शून्य है।
फोन को 1,500 रुपये देकर खरीदा जा सकता है और यह राशि 36 महीने में दो किस्तों में रिफंड कर दी जाएगी। रेडमी के सस्ते फोन्स में से एक रेडमी 5A भी काफी ट्रेंड में रहा। इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720×1280 पिक्सल्स है। ड्यूल सिम वाला शाओमी रेडमी 5A ऐंड्रॉयड नूगा आधारित MIUI 9 पर चलता है। इसके 2 जीबी रैम, 16जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।
वनप्लस 5 भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा। इसके 6GB रैम और 8GB रैम वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 32,999 रुपये व 37,999 रुपये क्रमश: है। ऐपल का अब तक का सबसे महंगा iPhone X भी इस लिस्ट में शामिल रहा। फेसआईडी और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आने वाले आईफोन X के 64जीबी वाले मॉडल की कीमत 89,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये है।
नोकिया 6 भी 2017 में काफी ट्रेंडिग रहा। ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला यह फोन ड्यूल सिम कार्ड्स को सपॉर्ट करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रसेसर पर काम करता है जिसके साथ 4GB रैम दी गई है। इस फोन में 64GB स्टोरेज है जिसे 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
सितंबर में लॉन्च हुए इस फोन में भी भारतीयों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। कंपनी ने भारत में अपना बड़े सेल्फी कैमरा और एज-टु-एज डिस्प्ले वाला वीवो V7 प्लस स्मार्टफोन नवंबर में उतारा था। Oppo F5 इस साल नवंबर में लॉन्च हुआ था, इसे भी भारत में काफी सर्च किया गया। ओपो ने इस फोन में सेल्फी कैमरे के साथ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का फीचर दिया है।
यानी आपको सेल्फी लेने के लिए कोई बटन क्लिक करने की कोई जरूरत नहीं है। वीवो वी5 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल रहा। वीवो वी5 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।