आप अगर डार्क आई मेकअप लुक कैरी करना चाहती हैं, तो थोड़ा कॉन्शस रहें। आपकी जरा सी लापरवाही मेकअप लुक को बिगाड़ सकती है। डार्क आई मेकअप करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस बारे में मेकअप आर्टिस्ट आशिमा कपूर जानकारी दे रही हैं।फेस मेकअप तब तक परफेक्ट नहीं लगता, जब तक आई मेकअप सही न हो। राइट आई मेकअप से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इन दिनों डार्क आई मेकअप ट्रेंड में है। इसमें डार्क आईशैडो कलर को बड़े सलीके से इस्तेमाल किया जाता है। आप शादी, पार्टी, फंक्शन में इस तरह का मेकअप कर सकती हैं। लेकिन डार्क आई मेकअप के स्टेप्स को सही तरह से फॉलो करें।ब्लेंडिंग है जरूरीडार्क आई मेकअप के दौरान आईशैडो कलर की सही ब्लेंडिंग आपकी आंखों की खूबसूरती को उभारकर सामने लाती है। खासतौर से आंखों के कॉर्नर पर ब्लेंडिंग का ध्यान रखें। चूंकि डार्क आई मेकअप में कई आईशैडो कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए नेचुरल लुक पाने के लिए ब्लेंडिंग जरूरी है, वरना आपका लुक इंप्रेसिव नहीं लगेगा। अगर आप अंडर आई में भी डार्क लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो काजल को अच्छे से ब्लेंड करके एक स्मोकी लुक क्रिएट किया जा सकता है।
आई प्राइमर
जब आप डार्क आई मेकअप करें, तो शुरू में आई प्राइमर जरूर लगाएं। इससे आपके आई मेकअप को स्ट्रॉन्ग बेस मिलता है। साथ ही आई मेकअप भी लंबे समय तक टिकता है। चूंकि आई प्राइमर की मदद से आपके आईशैडो के कलर्स जल्दी नहीं फैलते, जिससे आपके आई मेकअप को एक फिनिशिंग लुक मिलता है।
रखें ध्यान
- आप जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वॉलिटी का हो
- यह न सिर्फ आपके मेकअप को बेहतरीन लुक देता है, बल्कि इससे आपकी स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होता
- अपने साथ बैग में हमेशा मेकअप वाइप्स कैरी करें
- अगर आपका आई मेकअप हल्का सा भी फैलता है, तो आप वाइप्स की मदद से उसे तुरंत ठीक कर सकती हैं
- अगर आप आइज का मेकअप डार्क कर रही हैं, तो लिपस्टिक लाइट कलर की यूज करें
फेस मेकअप में हमेशा आंखों या लिप्स में से किसी एक को ही हाईलाइट किया जाता है
- डार्क आई मेकअप का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ ब्लैक या ब्राउन कलर्स का ही इस्तेमाल करें
- डार्क आई मेकअप के दौरान आपको एक्सपेरिमेंट करने के काफी मौके मिलते हैं
- डार्क आई मेकअप में आप ग्रीन, पर्पल, नेवी ब्लू जैसे डार्क कलर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं
- डार्क आई मेकअप सिर्फ डार्क आईशैडो तक ही सीमित नहीं है
- आइज को फिनिशिंग लुक देने के लिए आप आखिर में नकली आई लैशेज या मस्कारा का यूज करें
- मस्कारे का इस्तेमाल अपर लैशेज के साथ-साथ नीचे की लैशेज पर भी करें
- आप चाहें, तो ब्लैक आई लाइनर की बजाय कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं