VIDEO: अनुष्का ने मुंह में नोट लेकर ऐसे किया डांस, ट्विटर पर हुईं TROLL

VIDEO: अनुष्का ने मुंह में नोट लेकर ऐसे किया डांस, ट्विटर पर हुईं TROLL

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 21 दिसंबर को दिल्ली में हुए अपने रिसेप्शन पर दिल खोल कर डांस किया. पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने भी रिसेप्शन में कई पंजाबी गाने गाए, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने जम कर ठुमके लगाए.VIDEO: अनुष्का ने मुंह में नोट लेकर ऐसे किया डांस, ट्विटर पर हुईं TROLL

जब अर्जुन रामपाल को रेलवे स्टेशन पर होना पड़ा शर्मिंदा, जानिए वजह…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का मुंह में नोट लेकर डांस करती दिख रही हैं. यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने अनुष्का को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया.

अनुष्का ने ‘सजना वे सजना’ और ‘मौजा ही मौजा’ गाना पर डांस किया. इसके पहले युवराज सिंह और जहीर खान की शादी में भी दोनों साथ में डांस करते दिख चुके हैं.

रिसेप्शन में अनुष्का ने सब्यसाची मुखर्जी की लाल बनारसी साड़ी पहनी थी. उन्होंने डायमंड की अनकट ज्वैलरी पहनी हुई थीं जिसे खास तौर पर उनके लुक के हिसाब से तैयार किया गया था.

विराट ने सफेद सिल्क के कुर्ते के साथ सिल्क का ब्लैक कलर का गलाबंद पहना था, जिसमें 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे हुए थे. इसी के साथ विराट ने हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार पहना था. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सब्यसाची की मोजड़ी पहनी थी. विराट के लुक को पशमीना शॉल के साथ कंप्लीट किया गया है. दोनों हसबैंड-वाइफ एक दूसरे के लुक को मैच करते दिखे.

रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी, सुरेश रैना, शिखर धवन और गौतम गंभीर जैसी हस्तियां पहुंची थीं.

देखे विडियो:-

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com