बिग बॉस में हिना खान को छोड़कर इस बार सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटड है ऐसे में इस बार घर से बेघर कौन होगा इस नाम को लेकर सभी लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं अगर वोटिंग को देखें तो इस बार कोई और नहीं बल्कि Kiss से सुर्खियां बटोर चुके ये कंटेस्टेंट घर से बेघर हो सकते हैं।अरबपति बिजनेसमैन से शादी करने जा रही कपूर खानदान की ये बेटी…
नॉमिनेशन के बारे में आपस में बातचीत करने पर बिग बॉस ने इस बार सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया था हालांकि हिना खान सेफ थी। वहीं अब तक हो चुकीं वोटिंग को देखें तो सबसे ज्यादा वोट लव त्यागी को मिले हैं वहीं कम वोट पुनीश को मिले।
एक वेबसाइट की वोटिंग के अनुसार लव त्यागी को 19.01, शिल्पा को 18.73, विकास गुप्ता को 12.65, प्रियांक को 12.52, अर्शी को 12.41, आकाश को 12.32 तो वहीं पुनीश को 12.36 फीसदी वोट मिले।
इस वोटिंग पोल के मुताबिक पुनीश शर्मा इस बार घर से बेघर हो सकते हैं। तो वहीं लव इस घर के सबसे बड़े गेम प्लानर बन कर उभरे हैं जिन्हें बीते दो हफ्तों से सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। अगर पुनीश की बात करें तो बंदगी के आउट होने के बाद वो घर में कहीं खो से गए हैं और घर में ज्यादा एक्टिविटी करते हुए नहीं दिखाई देते।
हालांकि शो के दौरान बंदगी और पुनीश की लव स्टोरी काफी अच्छी चल रही थी। यहां तक उन्हें कई बार एक दूसरे को Kiss करते हुए भी देखा गया लेकिन बंदगी के जाते ही घर में वो कहीं खो गए। हालांकि शो के कई कंटेस्टेंट इस बात को कई बार कह चुके हैं कि पुनीश को कई हफ्ते पहले चला जाना चाहिए था।