भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. करीम अगले साल पहली जनवरी से महाप्रबंधक का कार्यभार संभालेंगे.जानिए धोनी के 13 साल कैसे बने स्पेशल, पहले मैच में 0, फिर कप्तान और आज ऐसा है…
करीम इस पद पर रहते हुए क्रिकेट संबंधी गतिविधियों और उनके संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सबा करीम को महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) नियुक्त करने की घोषणा करता है.’
बयान में कहा गया है, ‘इस पद पर रहने के दौरान करीम क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा देने, संचालनगत योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट बनाने, मैच खेलने के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और उसकी निगरानी करने, मैच स्थलों के मानकों और घरेलू कार्यक्रमों से संबंधित प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालेंगे.’
करीम इससे पहले ईस्ट जोन से राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके हैं. इसके बाद वह टीवी पर कमेंटेटर के रूप में देखे गए. करीम अगले साल पहली जनवरी से पदभार संभालेंगे और वह बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को रिपोर्ट करेंगे, बोर्ड के दृष्टिकोण व उसकी रणनीति में जौहरी की मदद करेंगे.
करीम को शीर्ष से लेकर घरेलू स्तर के खेल की और इसकी पेचीदगियों की काफी जानकारी है, वह एक टेस्ट और 34 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वह अपने 18 वर्ष के करियर में 120 प्रथम श्रेणी मैच और 124 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं.
उनके करियर को तब करारा झटका लगा था, जब बांग्लादेश में एशिया कप में उनकी दाईं आंख में चोट लग गई थी, जिसकी बाद में सर्जरी करानी पड़ी थी.