अफ्रीका-जिम्बाव्बे टेस्ट 907 गेंदों में सिमटा, 50 साल में दूसरी बार...

अफ्रीका-जिम्बाव्बे टेस्ट 907 गेंदों में सिमटा, 50 साल में दूसरी बार…

दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय दिन-रात टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 120 रनों से हरा दिया. दौरे में जिम्बाब्वे को सिर्फ एक ही टेस्ट खेलना था. यह टेस्ट मैच दूसरे दिन ही समाप्त हो गया. पिछले 50 साल में यह दूसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा, जिसमें 907 गेंदों में ही नतीजा आ गया. दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो उसके गेंदबाज रहे.अफ्रीका-जिम्बाव्बे टेस्ट 907 गेंदों में सिमटा, 50 साल में दूसरी बार...‘विरुष्का’ के रिसेप्शन में पहुंचे अनिल कुंबले, लोगों ने ऐसे किया सलाम….

मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 309 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में 121 रनों पर ढेर करते हुए पारी से जीत हासिल की.

दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 5 विकेट लिये, जबकि दूसरी पारी में स्पिनर केशव महाराज को सफलताएं मिलीं. दोनों पारियों में जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. पहली पारी में तो मेहमान टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. इस पारी में जिम्बाब्वे के लिए काइल जावरिस ने 23 रन बनाए, जबकि रयान बर्ल ने 16 रन बनाए.

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में पहली पारी की अपेक्षा थोड़ा बेहतर खेल दिखाया, लेकिन यह भी कुल मिलाकर शर्मनाक ही रहा. इस पारी में उसके 5 बल्लेबाज दो अंकों में पहुंचे, लेकिन कोई भी 23 के निजी स्कोर से आगे नहीं जा पाया. क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 23 रन बनाए. कप्तान ग्रेम क्रेमर ने नाबाद 18 रन बनाए.

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए एडिन मार्कराम ने 204 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कप्तान एबी डिविलियर्स ने 53 रन बनाए थे.

FACTS

-पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट 907 गेंदों में ही खत्म हो गया. पिछले 50 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब कोई टेस्ट मैच इतने कम गेंदें खेलकर समाप्त हुआ हो.

– टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार हुआ, जब 50 साल में कोई टेस्ट पहले दो दिनों में ही खत्म हो गया-

1. इंग्लैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज- लीड्स 2000

2. पाकिस्तान विरुद्ध ऑस्ट्रेलया- शारजाह 2002 

3. द. अफ्रीका विरुद्ध जिम्बाब्वे- केपटाउन, 2005

4. जिम्बाव्बे विरुद्ध न्यूजीलैंड- हरारे, 2005

5. द. अफ्रीका विरुद्ध जिम्बाव्बे, पोर्ट एलिजाबेथ, 2017

– जिम्बाव्वे की टीम अपनी पहली पारी में 68 रनों पर सिमट गई, 2017 में यह सबसे कम स्कोर है.

68 रन- जिम्बाब्वे विरुद्ध द. अफ्रीका

81 रन- पाकिसस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज

90 रन- बांग्लादेश विरुद्ध द. अफ्रीका

96 रन- श्रीलंका विरुद्ध पाकिस्तान

105 रन – भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

107 रन भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

110 रन- श्रीलंका विरुद्ध द. अफ्रीका

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com