घरेलू शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन तेज शुरुआत की है. बुधवार को 34000 के स्तर से नीचे आने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 33967.48 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स में 55.67 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.
#बड़ी खबर: सरकार ने दिया झटका, छोटी बचत योजनाओं पर घटाई ब्याज दर
वहीं, निफ्टी 10500 के अपने रिकॉर्ड स्तर के पार बना हुआ है. फिलहाल निफ्टी 18.90 अंकों की बढ़त के साथ 10,509.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर फार्मा शेयरों में तेजी दिख रही है. लुपिन के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं.
इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रिकॉर्ड लेवल पर शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स जहां 98.80 अंक गिरकर 33,911.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 40.75 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ निफ्टी 10,490.75 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार को कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो और एफएमसीजी व ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ी. इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर से लुढ़ककर नीचे आ गया.
RCom के शेयर उछले
कर्ज में डूबी रिलायंस कम्युनिकेशन के अगले साल मार्च तक 25 हजार करोड़ रुपये घटाने की घोषणा के बाद आरकॉम के शेयरों में तेजी बनी हुई है. बुधवार को कंपनी के शेयर 24.98 फीसदी बढ़े.
मंगलवार को ऐसा रहा हाल
मंगलवार को शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद यह बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 34 हजार का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया. वहीं, निफ्टी ने भी 10500 के पार बंद होकर नया रिकॉर्ड रचा.
मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स जहां 38.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,531.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 70.31 अंक की बढ़त के साथ 34,010.61 के स्तर पर बंद हुआ.