सपनों की दुनिया में सब कुछ हकीकत लगता है। सपनों के कई जाने पहचाने चेहरे हमारे आस पास रहते हैं, लेकिन कई बार हमारे सपने में कुछ ऐसे चेहरे दिखाई दे जाते हैं, जिन्हें कभी देखा तक नहीं। कभी न कभी आपके सपने में भी कोई अनजाना चेहरा जरूर आया होगा। जानिए आखिर सपने में अनजान चेहरे क्यों दिखाई देते हैं। कई बार सपनों में अनजाने चेहरे दिखते हैं, जिनसे असल जिंदगी में ना कभी मिले और कही भीड़ में उन्हें देखा। फिर भी सपनों में आ जाते हैं। कभी दोस्त बनकर तो कभी दुश्मन बनकर। अगर आपके सपनों में भी अनजाने चेहरे आ रहे हैं। मतलब जब आप सो रहे हैं और सपने में अनजान चेहरा देख रहे हैं तो कोई शक्ति उस समय आप पर नजर रखें हुए हैं।