लखनऊ ,8 नवम्बर । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट डायर 100 की शुरुआत हुए अभी कुछ माह की गुजर है कि अब जालसाजों ने डायल 100 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। डायल 100 में नौकरी दिलाने के नाम पर आजमगढ़ के रहने वाले एक जालसाज ने एक युवती से 60 हजार रुपये ऐंठ लिये और फिर वाराणसी ले जाकर उसके साथ छेडख़ानी की। इस मामले में गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है। एसओ गोसाईगंज ने बताया कि आजमगढ़ जनपद की रहने वाले सुशील कुमार के कम्यूटर इंस्टीट्यूट में कोर्स कर रही थी। उसका कहना है कि वहीं पर उसकी मुलाकात हरिद्वार नाम के एक व्यक्ति से हुई। उसने युवती को पुलिस के डायल 100 सेवा के बारे में बताया और उसको नौकरी दिलाने की बात कही। हरिद्वार ने युवती को बताया कि डायल 100 की नौकरी सरकारी हो गयी। नौकरी पाने की चाह में युवती ने इस बारे में परिवार वालों से बातचीत की। इसके बाद आरोपी हरिद्वार ने युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये मांगे। नौकरी मिलने की उम्मीद में युवती ने किसी तरह परिवार वालों से 60 हजार रुपये मांग कर उसको दे दिये। इसके बाद आरोपी हरिद्वार युवती को नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ वाराणसी ले गया और फिर उसके साथ वहां गलत हरकत की। पीडि़त युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी। युवती ने जब डायल 100 के बारे में छानबीन की तो पता चला कि डायल 100 की नौकरी सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट है। युवती को इस बात का भी पता चला कि आरोपी हरिद्वार ने डायल 100 में नौकरी दिलाने के नाम पर दो और महिलाओं से करीब 3 लाख रुपये की ठगी की है। इसके बाद पीडि़त युवती गोसाईगंज के अहिमामऊ स्थित डायल 100 के दफ्तर पहुंची और मामले की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोसाईगंज पुलिस को इस मामले में आरोपी हरिद्वार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए सोमवार को उसको गिरफ्तार कर लिया।