गेंदबाजों के लिए ‘यमराज’ साबित होने वाले युवराज सिंह इन दिनों भले ही टीम इंडिया में हों, लेकिन मैदान से बाहर अब भी वे तेज गेंदबाजों के लिए ‘खतरा’ हैं. फिटनेस हासिल करने के लिए जूझ रहे युवराज ने पाकिस्तानी सीमर शोएब अख्तर को उनके ‘मोटिवेशनल ट्वीट’ पर ट्रोल कर दिया है. इतना ही नहीं, हरभजन सिंह ने भी शोएब पर अपनी फिरकी डाल दी और मजेदार प्रतिक्रिया जताई .