लखनऊ। शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतर स्कूल ‘कराटे ओलपिंया-2016 प्रतियोगिता नौ नवम्बर से शुरू होगी। शिवानी पब्लिक स्कूल तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी (काउप) के संयुक्त तत्वाधान मेंं होने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ की यह पहली प्रतियोगिता इस मामले में अनूठी होगी कि इसमें कुल 1,50,000 रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिका उद्ïघाटन सुबह नौ बजे मुख्य अतिथि मार्कण्डेय दुबे करेंगे। इस प्रतियोगिता में 45 स्कूलों के लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे।