लिवर एक मनुष्य के शरीर का सबसे अहम् और महत्तवपूर्ण हिस्सा होता है, इसलिए लिवर का स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी होता है, पर कभी कभी किन्ही कारणों की वजह से लिवर ख़राब होने लगता है, अगर सही समय पर इसका इलाज ना किया जाये तो लिवर के ख़राब होने से इंसान की जान भी जा सकती है, पर कभी कभी इस बात का पता चलने में काफी देर हो जाती है, इसलिए आज हम आपको लिवर के ख़राब होने के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है,
1- लिवर पेट के ऊपर के हिस्सें में होता है, अगर आपके पेट के ऊपर के हिस्से में अक्सर दर्द रहता है, तो इसे कभी भी नज़रअंदाज़ ना करे, और फ़ौरन अपनी डॉक्टरी जांच करवाए,
2- लिवर के ख़राब होने पर हाथ-पैर में स्वेलिंग आने लगती है, जिसके कारण हाथ पैरो में तेज दर्द भी होता है और कोई भी काम करने में परेशानी आने लगती है,
3- अगरlलिवर की समस्या हो तो ऐसे में शरीर पर जगह- जगह नील रंग के निशान पड़ने लगते है, कभी कभी ये निशान चोट लगने के कारण भी पड जाते है पर अगर आपके शरीर पर लगातार कई जगह ये निशान पड रहे है तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले, क्योकि ये लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकता है.
4- लिवर के ख़राब होने पर आलस और थकान आने लगती है, वैसे तो थकान होंना आम समस्या है जो ज़्यादातर लोगो में देखि जाती है, पर अगर आपको बिना कारण थकन महसूस हो रही है तो ये लिवर के ख़राब होने का संकेत हो सकता है,