शाहरुख खान कई सालों से अपनी स्मोकिंग की आदत को कम करना चाहते थे और आखिरकार वो इसमें सफल भी हो गए हैं. एक इवेंट में उन्होंने बयाया कि मैंने स्मोकिंग कम कर दी है.
उन्होंने कहा कि वो आजकल सारी फिल्में देख रहे हैं, जो वो कुछ दिनों से देख नहीं पाए थे. इससे उनकी स्मोकिंग से दूर रहने में मदद मिलती है.
उन्होंने कहा- मैंने लिपस्टिक अंडर माय बुर्का देखी. मैंने आनंद एल राय की बड़े टाइटल वाली फिल्म भी देखी- शुभ मंगल सावधान, उसके बाद मैंने दंगल देखी. यह पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन मैंने इस साल देखी. मैंने एक था टाइगर भी देखी. मेरा मतलब है टाइगर जिंदा है. बरेली की बर्फी भी स्वीट थी.
शाहरुख के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्होंने सिगरेट पीना कम कर दिया है.
फिल्मों की बात करें तो वो आनंद एल राय की फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसकी टाइटल का ऐलान 1 जनवरी को होगा. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं.