2018 का आगाज कई बॉलीवुड सिलेब्स के लिए शानदार रहा. 31 दिसंबर को प्रसारित हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में कइयों ने अवॉर्ड जीते.
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव को ‘न्यूटन’ के लिए और इरफान खान को ‘हिंदी मीडियम’ के लिए दिया गया. बेस्ट एक्ट्रेस को अवॉर्ड भी दो हीरोइनों ने शेयर किया. ‘तुम्हारी सुलु’ के लिए विद्या बालन और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के लिए कोंकणा सेनशर्मा को अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड ‘न्यूटन’ को मिला. ‘दंगल’ के लिए नीतेश तीवारी को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
पढ़िए, अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट डायलॉग- बरेली की बर्फी
बेस्ट साउंड डिजाइन- सजीत कोयेरी (रंगून)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- प्रीतम (दंगल)
बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्या (दंगल)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम (दंगल)
बेस्ट एडिटिंग- बल्लू सलुजा (दंगल)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (रईस-जालिमा और जग्गा जासूस)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- साशा तिरुपति (कान्हा- शुभ मंगल सावधान)
बेस्ट कोरियोग्राफर- श्यामक दावर (उल्लू का पट्ठा- जग्गा जासूस)
शो को भूमि पेडनेकर ने होस्ट किया. फंक्शन में सलमान खान, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, इलियाना डिक्रूज जैसे सितारों ने हिस्सा लिया.