टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौर पर है। जहां उसे साउथ अफ्रीकी टीम से 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है। पहला मुकाबला केपटाउन में 5 जनवरी से खेला जाएगा। केपटाउन से टीम इंडिया कोच रवि शास्त्री ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं तो जोरदार जवाब मिला। कुछ ने तो उनसे कुछ गानों की भी फरमाइस की।
दरअसल, शास्त्री ने जो तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की, उसमें वह डीजे के रूप में दिख रहे हैं। फिर क्या था, पूर्व धाकड़ बल्लेबाज को फैंस ने शुभकामनाएं तो दी ही साथ ही गाने की फरमाइश भी की। लिखा- डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे…।
बता दें कि भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं, जो यहां 2013-14 के आखिरी दौरे के दौरान खेल चुके हैं।
दूसरी ओर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने फैंस को हैपी न्यू इयर कहा। उन्होंने लिखा- कल से खेल शुरू। ओह! आज से ही कर देते हैं…. आओ चलते हैं…. हाहाहा। इसके साथ उन्होंने शुभकामना देते हुए एक तस्वीर भी साझा किया।