कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दीक्षित ने सर्जिकल स्ट्राइक को सरकार का नाटक करार दिया है।
तोमर के बयान पर खड़गे ने कहा- संसद सदस्यों की छवि को हो रहा नुकसान…
उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में जो नाटकीय प्रदर्शन किया उसका कोई असर नहीं हो पाया। हमें दूसरे तरीके से सोचना पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि सरकार सेनाओं को सुरक्षित रख सकती है।’
वहीं केन्द्रीय मंत्री तोमर के ‘पूंछ वाले’ बयान पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि एक अनुभवी वयक्ति ऐसा कैसे कह सकता है। यह संसद के सदस्यों की छवि को खराब कर रहा है। पीएम को इस मामले में सफाई देना चाहिए और उनसे ऐसे शब्दों का प्रयोग न करने के लिए कहना चाहिए।
बता दें कि बीते दिनों भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए चार सैनिकों का बदला लिया है। सेना के पुंछ रेजिमेंट के चार घातक कमांडो रविवार शाम करीब छह बजे एलओसी पार कर पाक सेना के तीन जवानों को मार गिराया और एक को बुरी तरह घायल कर दिया। सेना सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के मारे गए जवान 59 बलूच रजिमेंट के 2 ब्रिगेड के थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features