दूसरी तरफ सफर के सभी मॉनीटरिंग स्टेशन में प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गयी। तीसरे दिन पीएम2.5 व पीएम10 का स्तर 500 से नीचे आया। विशेषज्ञों की मानें तो इसकी बड़ी वजह मौसम में आया बदलाव बना। हवा की चाल के साथ इस दौरान मौसम खुल गया था। धूप निकलने वातावरण में गरमाहट आई। इसका मिलाजुला असर प्रदूषण के स्तर में गिरावट के तौर पर देखा गया।
सबसे प्रदूषित शहर
सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित रहा। वहीं, आगरा लगातार तीसरे दिन दूसरे नंबर पर था। इसके बाद दिल्ली व कानपुर थे। सभी शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर था। विशेषज्ञों की मानें तो अगर मौसमी दशाओं में सुधार होने से बुधवार को हालात बेहतर होनठष्े की उम्मीद है। सिस्टम फॉर एयर क्वॉलिटी व वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च (सफर) का भी पूर्वानुमान है कि बुधवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक से नीचे आकर श्बेहद खराब हो जायेगा। जबकि बृहस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी।
देश के सबसे प्रदूषित शहर
शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक
लखनऊ 491
आगरा 434
दिल्ली 432
कानपुर 428