महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह के दौरान हुई हिंसा की वजह से महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र में कई जगहों पर प्रदर्शन के चलते राज्य में बस और रेल सेवा पर भी गहरा असर पड़ा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड और कई टीवी इवेंट्स कैंसिल करने पड़े हैं।
कोयला घोटाला: देश से बाहर न जाने की हिदायत, मधु कोड़ा की सजा पर लगी रोक
आज कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना ‘सुबह-सुबह’ लॉन्च किया जाना था लेकिन महाराष्ट्र बंद की वजह से इसे कैंसिल करना पड़ा।
इतना ही नहीं संजय सूरी का माई बर्थडे सॉन्ग का ट्रेलर भी आज रिलीज किया जाना था लेकिन कोरेगांव भीमा इलाके में भड़की जातीय हिंसा के विरोध में बुधवार को बुलाए गए महाराष्ट्र बंद का असर यहां भी देखने को मिला।
आपको बता दें कि कोरेगांव हिंसा को देखते हुए ठाणे में अब 4 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पूरे महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन से लेकर स्कूल और हाइवे बंद रहेंगे। महाराष्ट्र बंद होने से राज्य की 40 हजार बसें नहीं चलेंगी और पुणे हाईवे भी बंद रहेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features