
सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वार्नर और भुवनेश्वर कुमार को बरकरार रखने की संभावना है। हालांकि, उन्हें शिखर धवन, रशीद खान और मुस्तफीजुर रहमान जैसे बड़े नामों पर भी विचार कर सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को भी रिटेन को लेकर उलझन में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल और मनीष पांडे को रिटेन कर सकते हैं, लेकिन गौतम गंभीर और कुलदीप यादव को बाहर करना उनके लिए मुश्किल होगा।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आरसीबी की टीम अपने कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को रिटेन करेगी। यदि नहीं करेगी तो फिर कोहली खिलाड़ियों की नीलामी में जाएंगे। बता दें कि स्टार इंडिया ने आईपीएल के अगले पांच संस्करण 2018-22 के लिए विश्वव्यापी प्रसारण और डिजिटल अधिकार 16347 करोड़ की बोली लगाकर अपने नाम कर ली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features