इन दिनों बॉबी देओल और सनी देओल अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं धर्मेंद्र अपने फार्महाउस को संभालते हुए फुर्सत के पल गुजार रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र, बॉबी और सनी की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है।
चैलेंजिंग हो सकता है किंग खान के लिए बौने का किरदार….
इस फोटो की खास बात यह है कि सालों बाद सनी-बॉबी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी नजर आ रही हैं। इन सभी ने साथ में न्यू ईयर सेलीब्रेट किया। लेकिन इस सेलीब्रेशन में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना शामिल नहीं थीं।
इस फोटो को बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘Happy new year. Love love love to all’। बता दें कि प्रकाश कौर लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
बॉबी और सनी अपनी मां के साथ रहते हैं। लेकिन 82 साल के धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के साथ जिंदगी बिता रहे हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। इसी के बाद से दोनों अलग हो गए।
प्रकाश से धर्मेंद्र की शादी उस वक्त हो गई थी जब वो सिर्फ 19 साल की थीं। दोनों के चार बच्चे बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता और विजेता हैं। अजेता और विजेता भी आज तक लाइम लाइट में नहीं आई हैं। दोनों ने विदेश में घर बसा लिया है।
धर्मेंद और हेमा मालिनी ने करीब 30 फिल्मों में काम किया। साथ काम करते-करते दोनों का अफेयर हो गया। ये बात प्रकाश को भी पता थी लेकिन वो धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुईं। इसलिए हेमा और धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूला और शादी कर ली।