नई दिल्ली: Whatsapp के भारत में यूजर्स ने नए साल के अवसर पर रिकार्ड 20 अरब शुभकामना संदेश भेजे हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये संदेश 31 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात के 11.59 बजे तक भेजे गए थे।

व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा कि नए साल की पूर्व संध्या वाट्सएप के लिए सबसे अधिक संदेश भेजा जाने वाला दिन था। पिछले साल कंपनी ने कई नए फीचर्स शुरू किए।
इसके पिछले साल के नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय यूजर्स ने कुल 14 अरब संदेश भेजे थे। व्हाट्सऐप के भारत में वर्तमान में 20 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।
वहीं वैश्विक स्तर पर वाट्स एप से नव वर्ष के अवसर पर कुल 75 अरब संदेश भेजे गए जो एक नया रिकार्ड है। इन 75 अरब संदेशों में 13 अरब तस्वीरें तथा 5 अरब वीडियो शामिल हैं। मैसेजिंग प्लेटफार्म पर संदेश का यह आंकड़ा नववर्ष की आधी रात को वाट्स अप के दो घंटों तक खराब रहने के बावजूद दर्ज किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features