क्रिकेट के महान दिग्गज और टीम इंडिया को सबसे पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव का आज जन्मदिन है। कपिल देव आज 59 साल के हो गए। उनका जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था। कपिल देव वास्तव में टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताया था और उस समय टीम इंडिया के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं थी।
– कपिल देव के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी भी कुछ अजीबोगरीब है। कैसे कपिल ने वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम के मुंह से जीत छीन ली थी। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में सिर्फ 183 रन बनाए थे जो वेस्टइंडीज के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे कुछ नहीं था। टीम इंडिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज 40 का स्कोर पार नहीं कर सका था और वेस्टइंडीज टीम को लगा उनकी जीत सुनिश्चित है। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। उस समय लाला अमरनाथ और मदन लाल की शानदार गेंदबाजी से 140 पर ही विपक्षी टीम को समेट दिया और टीम इंडिया विश्व विजेता बना।
– कपिल का ये भी किस्सा काफी मशहूर है। एक समय की बात है जब कपिल ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो जब ट्रेन एक खूबसूरत जगह से गुजरी तब कपिल ने उस लड़की से कहा, ‘क्या तुम इस जगह की तस्वीर लेना चाहोगी जो हम अपने बच्चों को दिखा सकें। दरअसल उस लड़की का नाम रोमी था। रोमी को यह बात समझने में थोड़ी देर लगी कि कपिल उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख रहे हैं लेकिन उन्होंने हां कर दी। कपिल ने ट्रेन में यात्रा के दौरान रोमी के सामने अपना प्रस्ताव अपने ही स्टाईल में रखा।
-अपने 16 साल के करियर में कपिल देव ने 134 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 8 सेंचुरी के साथ 5248 रन बनाए। कपिल टीम इंडिया के सबसे सफल ऑलराउंडर माने जाते हैं। उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 1983 का वर्ल्ड कप खिताब जीता था।