अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके प्रशासन की आलोचना करने वाली पुस्तक के प्रकाशकों से इसे प्रकाशित करने से तत्काल रोकने की मांग की है. उन्होंने व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकर्ता स्टीव बेनन की इसी पुस्तक के संदर्भ में तीखी आलोचना की थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुस्तक के प्रकाशक स्टीव रूबिन और लेखक माइकल वोल्फ को ट्रंप की कानूनी टीम द्वारा भेजे गए पत्र में ट्रंप ने ‘पुस्तक के प्रकाशन से पूरी तरह से पीछे हटने और माफी मांगने’ की मांग की है.
अमेरिकी मीडिया को मिले अटॉर्नी चार्ल्स जे. हार्डर के लिखे पत्र में कहा गया है, “(मिस्टर) ट्रंप यह मांग करते हैं कि किताब का विमोचन, आगे का मुद्रण पूरी तरह से रोक दिया जाए.”