एक जमाने में लव बर्ड्स माने जाने वाले सनी देओल और डिंपल कपाड़िया इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल करण कपाड़िया यानि डिंपल कपाडिया का भांजा एक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में करण के साथ सनी देओल भी नजर आएंगे।
दिलचस्प यह है कि अपने भांजे और सनी देओल की इस फिल्म के पहले शॉट का क्लैप डिंपल कपाड़िया ने ही दिया है। फिल्म को डॉ. श्रीकांत भासी, निशांत पिट्टी और टोनी डीसूजा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। लेकिन सबकी नजर सनी देओल के रोल पर है कि वे डिंपल कपाड़िया के भांजे के साथ किस तरह के सपोर्टिव रोल में आएंगे।
इससे पहले भी दोनों को लंदन में बस स्टॉप पर एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था। बता दें कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म 1984 में आई ‘मंजिल-मंजिल’ थी। इसी फिल्म के दौरान दोनों के प्यार के फूल खिले थे।
खबरें तो यहां तक थीं सनी और डिंपल ने शादी भी कर ली है। लेकिन इस शादी का कोई सबूत नहीं था। मीडिया में दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई। दोनों का रिश्ता करीब 11 साल तक चला था।