इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टेस्ट टीमों की रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. इंग्लैंड सीरीज में मिली हार के कारण नीचे खिसकते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
अभी-अभी: युसूफ पठान को BCCI ने किया बैन, जानिए क्या थी वजह…
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज की शुरुआत टेस्ट टीमों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहते हुए की थी और अब वह 104 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
इस रैंकिंग में पहले 105 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड टीम अब 99 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. इस रैंकिंग में भारतीय टीम 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.
पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया 20 अंक पीछे है, वहीं दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से 11 अंक पीछे है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्तमान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है.
यह सीरीज जोहानिसबर्ग में 28 जनवरी को समाप्त होगी. इसके बाद टेस्ट टीमों की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज भी 28 जनवरी को ही समाप्त होगी.
ऑस्ट्रेलिया इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएगा, तो एक मार्च से शुरू होगी और तीन अप्रैल को समाप्त होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features