वोग बीबीएफ एक चर्चित टॉक शो है। इसका दूसरा सीजन काफी सुर्खियों में रहता है। बालीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल में अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ वोग बीबीएफ पर खूब मस्ती करती दिखीं।
टॉक शो वोग बीबीएफ का दूसरा सीजन जब से शुरु हुआ है तब से लगातार यह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के जुदा स्टाइल के कारण चर्चा में बना हुआ है। बालीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल में अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ वोग बीबीएफ पर अपनी अदाओं से खेलते नजर आईं। शो की होस्ट नेहा धूपिया ने भी दोनों बहनो को शो पर दिल खोलकर बातें कर पाने और खूब हंसी मज़ाक कर पाने मदद की। शो के दौरान तीनों खुबसूरत हसीनाओं ने काफी समय साथ में बिताया।
नेहा धूपिया के शो पर दीपिका पादुकोण जहां हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अंदाज में नज़र आयीं, वहीं उनकी बहन अनिषा पादुकोण साधारण अवतार में ही दिखीं।