प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों से डिनर पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर महासचिवों और प्रभारियों से सुझाव मांग सकते हैं। मुलाकात में वो सरकार के प्रदर्शन और कामकाज के प्रति आम लोगों के रुख की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि इस कार्यक्रम की पार्टी ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम हर साल महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक करते रहे हैं। बैठक में सुझावों के आदान-प्रदान के अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों के नजरिये की भी पीएम जानकारी हासिल करते रहे हैं।
चूंकि इस बार की बैठक आम बजट और चुनावी वर्ष में प्रवेश से ठीक पहले हो रही है। ऐसे में माना जा रह है कि पीएम इस दौरान महासचिवों और प्रभारियों के साथ भावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।