प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा रही इलाज में लापरवाही और फिर बड़े बिल देने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद के एशियन अस्पताल का है। एक परिवार ने फरीदाबाद के एशियन अस्पताल पर आरोप लगाया है कि उनके परिवार की एक गर्भवती महिला को बुखार था तो वो उसे एशियन अस्पताल ले गए। जहां 22 दिन उसका इलाज चला और फिर उसकी मौत हो गई।
इसके बाद अस्पताल ने 22 दिन के इलाज के लिए परिवार को 18 लाख का भारी भरकम बिल थमा दिया। अब परिवार का अस्पताल पर आरोप है कि गर्भवती महिला को मामूली बुखार था लेकिन अस्पताल ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया।