आयकर विभाग ने भोपाल के ओरियंटल इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी समेत ठकराल ग्रुप के सात ठिकानों पर छापा मारा है। विभाग को यहां पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि ठकराल ग्रुप का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स संचालित हो रहे हैं। इंदौर में ठकराल ग्रुप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी संचालित कर रहा है।