
आज कल लोगों को केवल बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी जागरूक रहने की जरूरत है . इसकी सीधी साधी मिसाल ये वीडियो है . जिसमे एक व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठा कर लड़की के कमरे में घुस जाता है . हालांकि इस वीडियो के द्वारा लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है . खास कर महिलाओं के लिए ये वीडियो देखना बेहद जरुरी है . ये शो वैसे तो सुशांत सिंह द्वारा होस्ट किया जाता है . पर सुशांत सिंह जी ने इसमें जो सेफ्टी इशू उठाये है वो वास्तव में कई महिलाओ के साथ हो चुका है . ये वीडियो भी सच्ची घटनाओ पर ही आधारित है . इसलिए ये बहुत जरुरी है कि आप भी ये वीडियो देखे और जाने कि कैसे एक पीड़ित भी बुरे से बुरे हालातों में खुद को सतर्क रह कर बचा सकता है . आप भी देखिये सावधान इंडिया का ये हौंसलों भरा एंथम वीडियो .
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features