आतंकवाद जम्मू कश्मीर को कितना नुकसान पहुंचा रहा है, इस बात का अंदाजा इस खबर से मिल जाएगा. जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और पाकिस्तान द्वारा लगातार सीज फायरिंग के उल्लंघन की वजह से बम जैसे विस्फोटक चीजें बच्चों के हाथों में पहुंच चुके हैं. शनिवार को एक दर्दनाक घटना में बम से खेलते हुए एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप एक बम में विस्फोट होने से आज 12 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहपुर निवासी मोहम्मद इकबाल (12) को सुबह करीब 11:45 बजे कस्बा गांव के समीप एक खुले खेत में बम मिला. वह उसके साथ खेलने लगा, जिससे विस्फोट हो गया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के को गंभीर चोटें आई है और उसके दोनों हाथ जल गए हैं. उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.’’
अधिकारी ने बताया कि यह बम हाल फिलहाल में सीमा पार से गोलाबारी के दौरान पाकिस्तान द्वारा दागा गया मोर्टार लग रहा है, जो अभी तक फटा नहीं था और उसका पता नहीं चल पाया था. उन्होंने बताया कि लड़का खेतों में खेल रहा था तभी उसे बम मिला.