A.R Rahman के साथ काम कर चुकीं Kalpana Raghavendra ने की आत्महत्या की कोशिश

जानी-मानी प्लेबैक सिंगर और सॉन्ग राइटर कल्पना राघवेंद्र (Kalpana Raghavendra) को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कल्पना ने अपनी जान लेने की कोशिश की है। फिलहाल अपडेट ये है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनको डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर रखा है। मगर ऐसा करने के पीछे क्या वजह रही और किसने उनकी जान बचाई, आइए एक नजर इस बात पर भी डाल लेते हैं।

दरवाजा तोड़कर सिंगर के घर में घुसे लोग
पुलिस ने बताया कि कल्पना ने अपने घर पर ही सुसाइड करने की कोशिश की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर की सिक्योरिटी को सबसे पहले इस बात पर शक हुआ जब उनके घर का दरवाजा कई दिनों तक नहीं खुला। इसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया गया था।

रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने कल्पना के बारे में पुलिस को सारी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिंगर के दरवाजा तोड़ कल्पना के घर में एंट्री ली। रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस को कल्पना बेहोशी की हालत में मिली थीं, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?

कल्पना के ऐसा बड़ा कदम उठाने पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई। जिस वक्त सिंगर घर में थी उस समय उनके पति चेन्नई में थे, जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला वो अस्पताल के लिए रवाना हुए। केपीएचबी पुलिस ने भी मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिंगर की हालत अब स्थिर है और वो फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

कल्पना राघवेंद्र का करियर
कल्पना राघवेंद्र ने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने साल 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम जीता था। कल्पना के पिता टी.एस. राघवेंद्र भी एक प्लैबैक सिंगर थे, जिन्होंने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया था। वहीं कल्पना ने 5 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2013 तक करीब 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड कर लिए थे साथ ही देश से लेकर विदेश तक में कुल मिलाकर उन्होंने 3000 से ज्यादा स्टेज शो किए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com