नई दिल्ली: बैंकिंग सेवा से लेकर मोबाइल सिमकार्ड तक आधार कार्ड से लिंक करने की बात को अपने सुनी ही हो गयी, पर अब आधार कार्ड लिंकिंग को शायद फेसबुक पर भी शुरू होने वाला है।
जल्द ही फेसबुक भी आपसे आधार कार्ड की मांग कर सकता है। फेसबुक ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
कुछ नए यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर की है जिससे साफ.- साफ पता चलता है कि फेसबुक आधार कार्ड की जांच तो कर रहा है लेकिन इसे अनिवार्य नहीं बना रहा। दरअसल कुछ नए यूजर्स को अकाउंट बनाते समय फेसबुक की ओर से मैसेज मिला है कि आधार कार्ड में आपका जो नाम है उसी नाम से अकाउंट बनाएं।
इससे आपके दोस्त आपको आसानी से पहचान सकेंगे। हालांकि ऐसा फेसबुक के मोबाइल साइट पर हो रहा है। फेसबुक ऐसा फेक अकाउंट्स के रोकथाम के लिए कर रहा है।