आकाश चोपड़ा ने चुनी स्पेशल प्लेइंग इलेवन ,जाने कौन है इसका हिस्सा

वर्ल्ड क्रिकेट में तमाम मुश्किलों के बाद भी एक टीम ऐसी थी जिसने कभी हारना सीखा ही नहीं था। हालांकि इस वर्तमान टीम की हालत देख सभी क्रिकेट फैंस को इस टीम के लिए बुरा लगना स्वाभाविक है। हम बात कर रहे हैं कि मैन इन ग्रीन और चोकर्स  के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका टीम की। कभी हर्शेल गिब्सग्रेम स्मिथकैलिसपोलकमाखया अंतीनी और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाडी इस टीम का हिस्सा रहे हैं। साउथ अफ्रीका ऐसी टीम है जो मैच खत्म होने से पहले अपने हथियार नहीं डालती हैं लेकिन मौजूदा हालात में इस टीम में इस चीज की कमी साफ देखी जा सकती है। खैर आज हम बात साउथ अफ्रीका की कमियों की नहीं करेंंगे जबकि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा द्वारा चुने जाने वाले साउथ अफ्रीका में जन्म लेने वाले उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने दूसरे देशों की तरफ से क्रिकेट खेल के अपना नाम कमाया है।

आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी प्लेइंग एलेवेन
दुनिया भर के दिग्गज कई बार अपनी प्लेइंग एलेवेन चुनते रहते हैं लेकिन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में एक अलग तरह की ही प्लेइंग एलेवेन चुन डाली है। दलअसल आकाश ने साउथ अफ्रीका में जन्मे उन खिलाड़ियो की प्लेइंग एलेवन तैयार की है जिन्होंने दूसरे के लिए क्रिकेट खेला है। इस प्लेइंग एलेवेन में उन्होंने 21वीं सदी में क्रिकेट खेला है। जिस वजह से जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलने वाले फ्लावर्स ब्रदर्स एनडी और ग्रांट फ्लावर को इस प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

इस सलामी जोड़ी को दी अपने प्लेइंग एलेवेन में जगह
अपने यूट्यूब चैनल पर चुनी इस प्लेइंग एलेवेन में इंग्लैंड के लिए खेलने वाले मौजूद प्लेयर जैसन रॉय और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रू स्ट्रॉस को चुना है। कई लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का जन्म स्थान साउथ अफ्रीका ही है। वहीं हाल ही में अपने डेब्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेइंग एलेवेन में तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में किया है।

इंग्लैंड के इस दिग्गज को भी दी जगह
आकाश चोपड़ा ने इस साउथ अफ्रीकन स्पेशल प्लेइंग एलेवेन में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन को भी इसका हिस्सा बनाया है। चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने वर्त्तमान में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने बल्ले से हल्ला मचाने वाले मार्नस लैबुशेन को भी टीम में शामिल किया है।

इन खिलाड़ियों को भी किया शामिल
न्यूजीलैंंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स और अभी हाल ही में रेटायरमेंट की घोसणा करने वाले बीजे वाटलिंग को भी विकेटकीपर के रूप में आकाश ने टीम में शामिल किया है। इसके अलावा इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट और पूर्व गेंदबाज जेन डेर्नबाकवर्तमान बॉलर टॉम करण को भी इस स्पेशल प्लेइंग एलेवेन में जगह दी है। वर्तमान समय के बेहतरीन न्यूजीलैंड के बॉलर नील वैगनर को भी चोपड़ा ने इसका हिस्सा बनाया है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com