केजरीवाल ने बुलाई विधायकों-नेताओं की बैठक

AAP पार्टी के कई नेताओं ने दिया इस्तीफे, पार्टी में मचा हड़कंप, केजरीवाल ने बुलाई बैठक…

दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह आप के बड़े नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय सिंह के साथ ही दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और आप विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में बड़े बदलाव का फैसला लिया जा सकता है.आपको बता दें कि बुधवार को आए नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने भी बुधवार को अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया था. दिलीप पांडे के अलावा आप विधायक अलका लांबा भी अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं. हालांकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है. केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार भी इस्तीफा सौंप चुके हैं.

यह भी पढ़े- योगी आदित्यनाथ का फ़रमान, गोरखपुर मेट्रो का काम जल्द होगा शुरू, प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए हुआ करार

अबतक ये नेता और विधायक दे चुके हैं अपने पद से इस्तीफ़ा-

1. अल्का लाम्बा, विधायक

2. दिलीप पांडेय, प्रदेश संयोजक

3. आशीष तलवार, दिल्ली प्रभारी

4. संजय सिंह, पंजाब प्रभारी

5. दुर्गेश पाठक, पंजाब सह-प्रभारी

गौरतलब है कि बुधवार को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है. 270 में बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com