क्या कहता है पर्स का वास्तु, जानिए काम की बात

क्या आप जानते हैं कि हमारे रोजाना उपयोग की चीजों के साथ भी वास्तुशास्त्र जुड़ा हुआ होता है। हम क्या करते हैं, कैसे करते हैं इनको भी वास्तु की श्रेणी में लाया जाता है। हम पर्स की ही बात करते हैं। हर व्यक्ति चाहे वह कम कमाएं या ज्यादा पर्स उसके पास जरूर होता है। कुछ उसे बेतरतीब रखते हैं तो कुछ उसे अच्छे से लेकर चलते हैं। लेकिन वास्तु क्या कहता है पर्स के बारे में। कितना फर्क पड़ता है। आइए जानते हैं।

पर्स को ठीक से रखने में भलाई
पर्स एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग हम हर समय करते हैं। ऐसे में उसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उसकी हालत खराब न करें वरना आप पर प्रभाव पड़ेगा। अगर पर्स होने के बावजूद उसमें पैसे नहीं टिक पाते हैं तो उसमें आपके वास्तु की गलती हो सकती है। उसको कैसे रखें और कैसे इस्तेमाल करें इसके लिए वास्तु का जानना जरूरी है। ऐसे में पर्स को जरूर जांच लें कि उनमें ऐसी चीज न हो कि जिनका उपयोग न हो।

इन चीजों को पर्स से हटा दें
पर्स में कुछ चीजें बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। उसमें पैसे और कार्ड के अलावा अन्य चीजों के लिए जगह नहीं होनी चाहिए। सबसे पहले तो पर्स से फुटकर सिक्के हटा दें। इससे पर्स फटता है और इसके खनकने से अच्छा नहीं होता। इसलिए उन्हें कम रखें या अपनी जेब में ही रखें। नुकीली चीजें भी पर्स में न रखें। जैसे चाकू, पिन व चाभी व अन्य चीजें पर्स में न रखें। आपके होटल, एटीएम के बिल भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। रसीद भी जेब में रखें और फिर कहीं और लेकिन पर्स में नहीं। इससे पर्स का आकार बदलता है और वास्तु के लिए भी ठीक नहीं। पूर्वजों की तस्वीर को घर में लगाकर रख सकते हैं लेकिन पर्स में न रखें। उनके प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था जरूर रखें। भगवान की तस्वीर भी पर्स में रखें तो अच्छा होगा। नोट को हमेशा तह कर रखें मरोड़कर न रखें।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com