अपने एयर कंडीशनर (AC) या एयर कूलर को लंबे समय तक बंद रखने के बाद चालू करने से पहले इसकी सर्विसिंग जरूरी होती है। हालांकि, इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी प्रोफेशनल की ही मदद लें। बेसिक फॉल्ट्स को आप खुद से भी चेक कर कर सकते हैं। सर्विसिंग इसलिए जरूरी होती है क्योंकि, इससे परफॉर्मेंस बेहतर होती है, डैमेज से बचाव होता है और कूलिंग इफेक्टिवनेस बढ़ती है। साथ ही बिजली का बिल भी कम आता है। घर पर अपने AC या कूलर को सर्विस करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
फिल्टर्स को साफ करें या बदलें
AC के लिए: एयर फिल्टर्स को निकालें और वैक्यूम क्लीनर से साफ करें या हल्के साबुन और पानी से धोएं। दोबारा लगाने से पहले पूरी तरह सूखने दें।
एयर कूलर के लिए: हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स को पानी से हल्के हाथों से धोकर धूल और गंदगी हटाएं। अगर पैड्स बहुत खराब हों, तो उन्हें रिप्लेस करें।
आउटडोर यूनिट को चेक और साफ करें (AC के लिए)
आउटडोर कंडेंसर यूनिट से पत्तियां या धूल जैसा कोई गंदगी हो तो हटाएं।
फिन्स को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश या हल्के पानी के स्प्रे का इस्तेमाल करें। हाई-प्रेशर पानी से बचें, क्योंकि इससे फिन्स डैमेज हो सकते हैं।
प्रॉपर एयरफ्लो के लिए ये सुनिश्चित करें कि आउटडोर यूनिट के आसपास कोई रुकावट न हो।
इलेक्ट्रिकल कनेक्शन्स की जांच करें
पावर कॉर्ड और प्लग को चेक करें कि कहीं डैमेज या ढीले कनेक्शन तो नहीं।
अगर जले हुए तार या असामान्य संकेत दिखें, तो प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुलाएं।
रेफ्रिजरेंट लेवल चेक करें (AC के लिए)
कम रेफ्रिजरेंट लेवल से कूलिंग एफिशिएंसी कम हो सकती है। अगर कूलिंग कम लगे, तो प्रोफेशनल से चेक और रिफिल करवाएं।
वाटर टैंक को साफ करें (एयर कूलर के लिए)
वाटर टैंक को खाली करें और हल्के डिटर्जेंट से साफ करें ताकि फफूंदी और बदबू न हो।
इस्तेमाल से पहले टैंक में साफ और ताजा पानी भरें।
फैन और ब्लेड्स की जांच करें
AC के ब्लोअर फैन और एयर कूलर की ब्लेड्स से धूल हटाने के लिए सॉफ्ट कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल करें।
सुनिश्चित करें कि वे बिना किसी रुकावट के फ्रील तरीके से रोटेट करें।
रिमोट और थर्मोस्टेट सेटिंग्स चेक करें
जरूरत पड़ने पर रिमोट की पुरानी बैटरीज को रिप्लेस करें।
AC को डिजायर्ड टेम्परेचर और मोड पर सेट करें ताकि कूलिंग एफिशिएंट हो।
सिस्टम को टेस्ट करें
AC या कूलर को ऑन करें और कुछ मिनट तक चलाकर असामान्य आवाज या एयरफ्लो इश्यूज को चेक करें।
इन सेल्फ-सर्विस स्टेप्स को फॉलो करने से आपका कूलिंग सिस्टम मेंटेन रहेगा और पूरे सीजन में स्मूथ और एफिशिएंट ऑपरेशन सुनिश्चित होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features