बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है, वहीं इस वायरस की चपेट में अब बड़े- बड़े नेता, अभिनेता और प्लयेर्स भी आते जा रहे है। और कही तो ये आलम भी है कीं लोग अपनी जान से हाथ धो रहे है, जिसके बाद से ये भी नहीं कहा जा सकता है कि इस वायरस से कब तक निजात मिल सकता है, और कब तक नहीं।
इटली फुटबाल लीग सेरी-ए के क्लब AC मिलान के स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। AC मिलान क्लब ने गुरुवार को जिसकी पुष्टि की। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, AC मिलान ने एक बयान में बोला कि उसने संबंधित अधिकारियों और खिलाड़ियों को जिसकी सूचना दे दी है कि वह अपने घर में क्वारंटीन हो गए हैं। टीम के बाकी अन्य सदस्य और स्टाफ का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इब्राहिमोविच से पहले उनके टीम साथी लिओ डुआर्टे बुधवार को ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।
38 वर्ष के इब्राहिमोविच ने बीते माह ही मिलान के साथ अपना अनुबंध एक साल आगे बढ़ाया था। इब्राहिमोविच 2020-21 सीजन की समाप्ति तक क्लब के साथ बने रहने वाले है। वह पिछले वर्ष दिसंबर में एमएलएस क्लब एलए ग्लैक्सी को छोड़कर मिलान से जुड़े थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features