हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सनौरा के पास एक निजी बस सोलन के पुलहल रोड पर गहरी घाटी में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना सुबह करीब 8.45 बजे की है। जानकारी के अनुसार लगभग 15 घायलों को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। बस मनवा से धम्मला.सोलन तक जा रही थी। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा बड़भाग सिंह गुरुद्वारा मैड़ी में माथा टेककर लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड क्वालिस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी गई थी। हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा हिमाचल के ऊना जिले के उपमंडल अंब के नैहरियां में हुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features