राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन की गाड़ी आज सुबह राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जशोदा बेन बाल.बाल बच गईं हालांकि उनके एक रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार ये हादसा करीब पौने दस बजे हुआ। जसोदा बेन बारां जिले के अटरू कस्बे में मंगलवार रात आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आईं थीं और बुधवार सुबह वहां से इनोवा कार से अहमदाबाद के लिए लौट रहीं थीं।
उनके साथ कार में 6 रिश्तेदार भी सवार थे। हादसा उदयपुर से पहले चित्तौडग़ढ़ जिले में स्थित चित्तौडग़ढ़.कोटा हाइवे पर स्थित बेगूं के नजदीक काटूंदा मोड़ पर हुआ है। जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़.कोटा हाईवे नम्बर 27 फोरलेन हाईवे है। हादसे में जसोदा बेन के रिश्तेदार बसंत भाई की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि दो अन्य गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। एसडीएम सुरेश खटीक ने बताया कि जशोदा बेन का मेडिकल चेकअप किया गया है
। उन्हें मामूली चोट आई है। जांच के बाद जशोदा बेन को एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया है। यहां से जसोदा बेन हवाईजहाज से अहमदाबाद जाएंगी।
खटीक ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और दो गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना स्थल चित्तौडग़ढ़ से 45 किलोमीटर दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारए जसोदा बेन की कार ट्रक से टकराई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हालांकि दुर्घटना के सही कारण को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं कह पा रही है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features