मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के गुना जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ। जानकारी के मुताबिकए यहां धरनावदा थाना क्षेत्र इलाके में रुठियाई के पास ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई है। हादसे में 9 यात्रियों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ भी सकता है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर रुप से घायल होने वाले यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा सुबह 5 बजे हुआ। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक अनियंत्रित ट्रक बस से जा टकराया। हादसे का शिकार हुई बस इंदौर से झांसी जा रही थी। इससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कर रही है।
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले की तुलना में अब सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा जानलेवा साबित हो रही है। ट्रैफिक इतना अधिक बढ़ गया है कि इसकी वजह से देश में रोजाना लगभग 400 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।