काठमांडू: नेपाल में पर्वतीय इलाके से गुजर रही खचाखच भरी एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा दाडेलधूड़ा जिले का राडुआ इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि 6 अन्य लोगों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। इस हादसे में 20 अन्य यात्री घायल भी हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक दाडेलधूड़ा से चली बस दोती जा रही थी। डीएसपी डंबर बहादुर ने बताया कि बस की हालत बहुत अच्छी नहीं थी। इसके बावजूद उसमें अधिक संख्या में लोग सवार थे। बस में उग्रतारा मंदिर से लौट रहे यात्री सवार थे। नेपाल के पर्वतीय इलाकों में सड़कों के खराब रखरखाव, यातायात नियमों के सही से पालन न होने और ड्राइवरों की लापरवाही के चलते हादसे आम हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features