बंगलुरू: कर्नाटक के बंगलुरू में बस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं। हादसा शांतिग्राम इलाके के पास सुबह हुआ जब बस पलट कर सड़के के किनारे तालाब में जा गिरी। बस धर्मस्थल पर जा रही थी जिसमें मरने वालों की पहचान भी हो गई है।
ऑनलाइन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मरने वालों में ड्राइवर लक्ष्मण, दयाना, गंगाधर और शिवप्पा चलावडी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 लोग संवार थे और अभी भी कई मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
इस हादसे में करीब 10 घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हुई है।
बस सुबह करीब 3.30 बेज नेशनल हाइवे से बंगलुरू के एक धर्मस्थल पर जा रही थी। हालांकि अभी तक हादसे की वजह नहीं चल पाई है लेकिन इसे ड्राइवर की लापरवाही से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।