उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बालू से लदा हुआ एक ट्रक शुक्रवार को मुड़ते वक्त एक कार के ऊपर पलट गया। इस दौरान ट्रक के नीचे दबने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि यह घटना रसूलाबाद पेट्रोल पंप के पास हुई। घायलों का इलाज उन्नाव जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
साथ ही यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि क्या ट्रक में ओवरलोडिंग की गई थी। आसीवन थाने के एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि उन्नाव डीएम ऑफिस में कार्यरत हीरालाल, उनकी पत्नी निर्मलाए बेटी वैष्णवी ,बेटा दिव्यांश समेत राजकुमार, नंदकिशोर और सरवन उन्नाव से बांगरमऊ जा रहे थे।
इसी दौरान बालू से लदा हुआ ट्रक मुड़ते वक्त पलट गया जिसके नीचे कार आ गई। बालू भरे ट्रक से दबने की वजह से घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features