मुम्बई: काफी समय से फिल्मों से दूर बालीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिर से स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं। बीच में उनके प्रेग्नेंट होने की चर्चा थी, पर इस बारे में उनकी तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया था।
खबरों की मानें तो विद्या जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। यह एक वेब सीरीज होगी । विद्या अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं । मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक विद्या भारतीय राजनीति की पॉवरफुल लेडी के लुक में खुद को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं ।
उनका मानना है कि ये रोल मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है । इस वेब सीरीज में इंदिरा गांधी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के हर पहलू को छुआ जाएगा । यह सीरीज वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष की किताब Indira: India’s most powerful prime minister पर आधारित होगी। वेब सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू होगी । विद्या का रोल तो फाइनल हो गया है लेकिन बाकी की कास्टिंग जारी है । सब कुछ फाइनल होने के बाद मेकर्स सीरीज की आधिकारिक घोषणा करेंगे ।