मुम्बई: बालीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिर से मां बन चुकी हैं और इस बार उनके घर में दो जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी हैं। जी हांए इस बात की जानकारी खुद सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। सनी ने अपनी फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
इस फोटो में सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाथ में एक.एक बच्चे को पकड़ा हुआ है और बीच में उनकी पहली बेटी निशा कौर वेबर बैठी हुई है।
नए मेहमान के आने से तीनों बेहद खुश लग रहे हैं। सनी ने जो पोस्ट लिखी है उससे ये माना जा रहा है कि इन बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। जिसकी प्लानिंग दोनों ने पिछले साल जून में ही कर ली थी। बच्चों का जन्म कुछ हफ्तें पहले ही हुआ है। लेकिन फोटो अभी सामने आई है।
बता दें कि सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने पिछले साल 21 महीने की निशा कौर को गोद लिया था। निशा महाराष्ट्र के लातुर जिले की रहने वाली हैं। हालांकिए बच्ची की पहचान उजागर करने के मामले में दोनों विवादों में भी फंस चुके हैं।